सिर दर्द का देसी ईलाज | सिर दर्द से जलद से जलद छुटकारा कैसे पाऐ
सिर में दर्द होना आम बात है। कई बार तनाव, ज्यादा कामकाज, कमजोर आंखों और अन्य वजहों के चलते सिर दर्द हो जाता है। कई बार आप इतने बिजी होते हैं कि दवा नहीं होती और सिरदर्द को तुरंत भगाना जरूरी हो जाता है। ऐसे में आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से सिर दर्द को इंस्टेंट गायब कर सकते हैं।
चलिए जानते हैं कुछ घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप सिर दर्द से जल्द छुटकारा पा सकते हैं -
तुलसी और अदरक का नुस्खा
अचानक सिर में दर्द हो जाए और कोई पास ना हो तो तुलसी की पत्तियों और अदरक को धोकर मिक्सी में पीस लीजिए। इसका रस निकाल कर माथे पर उस जगह लगाइए जहां दर्द हो रहा है। ज्यादा दर्द है तो इस रस को पीने से भी आराम मिलेगा।
पुदीने का नुस्खा
सिर दर्द से फट रहा हो तो पुदीने की पत्तियां मिक्सी में पीसकर इसका रस निकाल लें और उसका रस अपने माथे पर वहां लगाएं जहां दर्द हो रहा है। चुटकियों में दर्द गायब हो जाएगा।
सेब का नुस्खा
सिर दर्द पीछा नहीं छोड़ रहा और आपके हाथ में दवा भी नहीं है तो बस कहीं से एक सेब ले आएं और उसे काट कर उस पर नमक बुरक लें और खा लें। सिरदर्द में इंस्टेंट राहत पाने के लिए ये शानदार उपाय है।
लौंग का नुस्खा
सिर दर्द में लौंग भी चमत्कारिक तरीके से असर करती है। गर्म तवे पर लौंग की कुछ कलियों को गर्म कर लीजिए। अब गर्म लौंग की कलियों को एक रूमाल में बांध कर इसे सूंघना शुरू कर दीजिए। कुछ ही देर में सिर का दर्द सिर पर पैर रखकर भाग लेगा।
बादाम का नुस्खा
सिर दर्द में दो तीन बादाम को चबाकर खा लीजिए। इसमें मौजूद सेलेसिन पेन किलर का काम करता है औऱ शरीर के किसी भी हिस्से में होने वाले दर्द को कम कर देता है।
नींबू और गर्म पानी पिएं
घर से बाहर हैं और आपके पास रेस्ट करने का भी विकल्प नहीं है तो आपको सिर दर्द को भगाने के लिए एक गिलास में गर्म पानी लेकर उसमें नींबू का रस डालकर पी लेना है। इससे सिर दर्द में तुरंत राहत मिलती है।
एप्पल विनेगर
अगर रात की पार्टी का हैंगओवर उतरा नहीं है और उसकी वजह से सिर फट रहा है तो एक गिलास पानी में एप्पल विनेगर यानी सेब का सिरका, एक चम्मच शहद और नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर ड्रिंक बनाएं और गटक जाएं। सिर दर्द छूमंतर हो जाएगा।
Insta id-@souravverma235
Comments
Post a Comment